जोधपुर, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 समीक्षा बैठक राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल्दी पता लगाने व शुरुआती इलाज पर फोकस देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

District Collector took subdivision level covid review meeting from VC

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने व जन अनुशासन पखवाड़े की अक्षरश:पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
राजीव गांधी सेवा केंद्र से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इंद्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम सिटी रामचंद्र गरवा सहित पुलिस प्रशासन व प्रशासन के विभागीय अधिकारी वीसी से जुड़े।

ये भी पढ़े :- माहेश्वरी समाज ने सभी जातियों के लिए खोले अपने श्मशान