Doordrishti News Logo

जिला कलक्टर ने विभिन्न राहत शिविरों का किया अवलोकन

  • अधिकाधिक पंजीयन कर महंगाई से राहत पहुंचाने का किया आह्वान
  • व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिए दिशा निर्देश
  • लाभार्थियों से किया संवाद

जोधपुर,आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य के लिए जोधपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इन दिनों महंगाई राहत कैंप जारी हैं जिनमें उत्साही जनभागीदारी के साथ ही रोजाना बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय,जोगमाया मन्दिर आरटीओ ऑफिस,नाहर सिंह का पार्क रातानाडा,घण्टाघर और उम्मेद स्टेडियम में आयोजित महंगाई राहत स्थाई कैम्प का अवलोकन किया तथा शिविर गतिविधियों की जानकारी ली।

ये भी पढ़े- महात्मा गांधी नरेगा का कार्य समय बदला

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शिविर व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली और शिविरों में लाभार्थियों का अधिकाधिक पंजीयन करके आमजन से महंगाई से राहत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी काउन्टरों पर पहुंचकर लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली और अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा लेते हुए अधिक से अधिक कार्य संपादन करते हुए जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने छाया, पानी की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। सभी कैंप स्थल पर हेल्प डेस्क के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- पंचायत उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण पाकर मतदान दलों की रवानगी

जिला कलक्टर ने इस दौरान शिविर में आये लाभार्थियों और लाभ प्राप्त कर चुके लाभान्वितों से भी संवाद किया और सरकार की इन योजनाओं के बारे में उनकी राय जानी और कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में कैंप के बारे में जानकारी दें जिससे वह लोग पंजीयन करवा कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें और महंगाई से राहत प्राप्त करते हुए अपने जीवन स्तर में गुणात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें ताकि सभी लोगों को शिविर आयोजन तथा इसमें मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी हो सके और शिविरों को अधिक से अधिक उपादेय बनाया जा सके। इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित,नगर निगम (उत्तर) उपायुक्त डॉ बजरंग सिंह और नगर निगम (दक्षिण) उपायुक्त राकेश कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: