Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला कलेक्टर ने झालामण्ड स्थित संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय परिसर स्थित कोविड 19 वैक्सीनेशन भण्डारण गृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देेश दिए। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने निर्देश दिए है कि वैक्सीन के सुरक्षित रखरखाव के लिए कोविड वैक्सीन भण्डारण गृह में पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 प्रतिरक्षण टीकाकरण के प्रथम चरण कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए है इसके अंतर्गत कोविड वैक्सीन के सुरक्षित रखरखाव के लिए भण्डारन गृहों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भण्डारण गृह में वैक्सीन के संधारण करने से लेेकर कोल्ड चेन पोइन्ट तक पहुंचाने से संबंधित हर चरण को सजगता व सर्तकता के साथ सुनिश्चित करे। जिला कलेक्टर ने सीएमएचओं को निर्देश दिए कि वे भण्डारण गृह में वॉक इन कूलर, वॉक इन फ्रीजर के साथ स्टोरेज बाक्सेज, इन्सुलेटर वाहनो की उपलब्धता कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के उपरांत वैक्सीनेशन के बृहद अभियान को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित की जाये साथ ही भण्डारण गृहों में वैक्सीन के रखरखाव के लिए आवश्यक समस्त उपकरणों की उपलब्धता व मेंटेनेंस की प्रभावी मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करे। जिला कलेक्टर ने कहा कि भण्डारन गृहों में किसी भी प्रकार से विद्युत आपूर्ति में कोई भी कमी नही रहे जिससे वैक्सीन के लिये आवश्यक तापमान को बरकरार रखा जा सके। कलेक्टर ने निरीक्षण दौरे के दौरान निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीन आने के बाद वैक्सीन को कोल्ड चेन पोइन्ट तक पहुंचाने की प्लानिंग इस प्रकार से करे की न्यूनतम समय में वैक्सीन कोल्ड चेन पोइन्ट तक सुरक्षित रूप से पहुंच जाए जिससे वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि वैक्सीन भण्डारण कक्ष में वैक्सीन रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार से हो की कोविड वैक्सीन की गुणवत्ता प्रभावित न हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा ने बताया कि जिले में 127 कोल्ड चेन पोइन्ट है। साथ ही लगभग 27 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डाटा अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की तैयारियों में जुटा हुआ है। निरीक्षण दौरे के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, आरसीएचओ डॉ कौशल दवे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: