जिला कलेक्टर ने नया तालाब विकास कार्य का किया निरीक्षण
जल रिसाव रोकने को डिजाइन में करें आवश्यक बदलाव-कलेक्टर
जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नया तालाब के विकास कार्य का निरीक्षण किया। नया तालाब विकास कार्य की प्रभारी अधिकारी व जोधपुर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त चंचल वर्मा ने जिला कलेक्टर को नया तालाब के प्रगतिरत विकास कार्य की जानकारी दी। उन्होंने जिला कलेक्टर को बताया कि 751 लाख की अनुमानित लागत द्वारा किया जा रहा नया तालाब विकास कार्य जून 2022 तक पूर्ण होने की संभावना है।
जिला कलेक्टर ने नया तालाब विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान आ रही भूमिगत जल रिसाव की समस्या के संबंध में प्रभारी को निर्देशित किया कि वे प्रोजेक्ट के डिजाइन में आवश्यक बदलाव करें। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि आगामी वर्षा ऋतु के समय यहां अनावश्यक जलभराव न हो। जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को नया तालाब विकास कार्य को नियमित समय पर पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप महापौर उत्तर अब्दुल करीम जॉनी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के सहायक मुख्य अभियंता महेंद्र सिंह पंवार, निदेशक अभियंता लाडुराम विश्नोई, उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews