जिला कलेक्टर ने मुख्य सचिव को दी सुशासन हेतु नवाचार पर प्रेजेंटेशन

चिरंजीवी योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को जोड़कर जोधपुर करेगा सुशासन के लिए नवाचार

जोधपुर, मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं सुशासन हेतु नवाचारों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेवार बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य के सभी जिला कलेक्टरों ने अपने अपने जिलों में फ्लैगशिप योजनाओं में नवाचार कर गुड गवर्नेंस पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

बैठक में जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुख्य सचिव को जोधपुर जिले की प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की जिसकी थीम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर आधारित नवाचार था। जिला कलेक्टर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को जोड़कर जिले में गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों का आइडेंटिफिकेशन करवा कर उन्हें निःशुल्क व उत्कृष्ट उपचार उपलब्ध कराने हेतु जागरूक किया जाएगा।

इस नवाचार द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जा सकेगा जो अभी तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से नहीं जुड़े हैं। इस प्रकार उनका आईडेंटिफिकेशन कर उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस नवाचार के द्वारा हम आम जन को निःशुल्क और उत्कृष्ट उपचार की सुविधा के साथ-साथ जिले को शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के साथ चिरंजीवी भी कर पाएंगे।

बैठक में जोधपुर से संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम तृतीय हेमेंद्र नागर, सीएमएचओ डॉ बलवंत मांडा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews