जोधपुर, रेलवे एम्पलाॅईज को-ऑपरेटिव बैकिंग सोसाईटी लि. द्वारा कोविड-19 के दौरान चल रही स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैंक कर्मचारियों द्वारा एकत्रित की गई धन राशि से जरूरतमंद सैकड़ों व्यक्तियों को सूखे भोजन सामाग्रि (आटा,दाल, नमक, तेल, घी आदि) पैकेट वितरित किए गए। रेल कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार के पुनित कार्य समय-समय पर किए जाते रहे हैं। इस पुनित कार्य के दौरान मनोज कुमार परिहार, महेन्द्र व्यास, कौशल कुमार, शंकर सिंह, एनजे सिंह, दीपक सक्सेना, महेन्द्र सिंह चारण, संजय अरोड़ा, कमल भटनागर, राजाराम चौधरी, नरेश व्यास, नरेन्द्र सिंह सहित कई बैंक कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि 05 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस को बैंक के प्रांगण में वातावरण के और अधिक शुद्ध रखने के क्रम में वृक्षारोपण किया जाएगा।

ये भी पढ़े – आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित