थाने के पास जेसीबी से तोड़ी किराये की विवादित दुकान,दो आरोपी पकड़े
जोधपुर(डीडीन्यूज),थाने के पास जेसीबी से तोड़ी किराये की विवादित दुकान,दो आरोपी पकड़े। सरदारपुरा थाने से चंद दूरी पर रात को एक विवादित किराये की दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने कार्रवाई कर दो आरोपियों को दस्तयाब कर लिया।
थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी राकेश कन्नौजिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी संगम ड्राई क्लीनर्स नाम से सरदारपुरा द्वितीय सी रोड पर एक किराये की दुकान जो कि पिछले 50 वर्षों से उसके पास है। यह दुकान उनके पिता द्वारा केदार नारायण माथुर से किराये पर ली गई थी। केदार नारायण की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी आशा माथुर को किराया दिया जाता रहा और उनकी मृत्यु के पश्चात वर्तमान में सरवेश नारायण माथुर किराया ले रहे थे।
दुकान को जनवरी 2025 में सुमित अग्रवाल को बेच दिया गया था, जबकि इस संबंध में अदालत में वाद विचाराधीन है और स्टे ऑर्डर भी जारी है। रात में दुकान के पास मौजूद गार्ड तारा चंद व पड़ोसी मनोज शर्मा ने दुकान तोड़े जाने की सूचना दी। दुकान में मौजूद दस हजार रुपए की राशि भी चोरी हो गई।
पुलिस ने जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को जब्त किया और आरोपी बहादुरपुरा, जिला भरतपुर हाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 निवासी आकिब पुत्र जुबैर और बलदेवनगर मसूरिया निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद जफर को दस्तयाब किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य शामिल व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
कैफेे की आड़ में चल रहा था हुक्काबार और शराबनोशी,16 गिरफ्तार
आरोप है कि सरवेश माथुर,सुमित अग्रवाल और जय कुमार श्याम दसानी ने साजिश पूर्वक दुकान पर कब्जा करने के लिए यह कार्य करवाया। कुछ दिन पूर्व जय कुमार ने दुकान खाली करने का दबाव भी बनाया था।