शादी से लौटते वक्त दो गुटों के बीच विवाद: तीन राउण्ड फायरिंग, डंपर पर लगी गोलियां
- पुराने सगाई संबंधों को लेकर चली आ रही रंजिश
- गाडिय़ों को मारी टक्कर
- चार लोग दस्तयाब
जोधपुर, निकटवर्ती कांकाणी और गुढ़ाविश्रोईयान में आपसी सगाई संबंध टूटने के बाद दो गुट के लोगों में रंजिश बंध गई। इस पर रात को शादी समारोह से लौट रहे एक गुट के लोग दूसरे के सामने हो गए। पहले गाडिय़ों को एक दूूसरे से टक्कर मार कर हत्या का प्रयास किया गया,फिर एक गुट के लोगों ने फायर करना शुरू कर दिया। डंपर पर गोलियों के तीन निशान मिले हैं। पुलिस ने अब घटनाक्रम में दो लोगों को दस्तयाब किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना बासनी निकूबा गांव से शुरू होकर डांगियावास बाइपास के निकट हुई थी।
एयरपोर्ट थाने के एएसआई भंवराराम ने बताया कि एक समारोह से लौट रहे कुछ लोगों ने डांगियावास बाइपास पर एक बोलेरो में सवार होकर आए लोगों ने एक डंपर में सवार कुछ लोगों को रोक लिया। डंपर पर तीन फायर किए गए। दो गोली डंपर के अगले हिस्से में और एक साइड में लगी। इस मामले में दोनों पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि दो परिवार के बीच पूर्व में हुआ एक विवाह सम्बन्ध किसी कारण से टूट गया। इसके बाद से दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में दोनों के बीच में गोलियां चल गई। पुलिस इस हमले में काम में ली गई पिस्टल की बरामदगी का प्रयास कर रही है। इस हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर कांकाणी के जंभेश्वर स्थित गोदारों की ढाणी निवासी रामनिवास पुत्र हीराराम विश्रोई की तरफ से एक रिपोर्ट दी गई। इसमें सुरेंद्र, सुरेश बाबल, राकेश आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया तो दूसरी तरफ फिटकासनी के सुरेंद्र पुत्र बाबूलाल विश्रोई ने अनिल खिलेरी आदि के खिलाफ फायरिंग किए जाने का क्रॉस केस दर्ज करवाया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews