मकान मालिक किराएदार की बीच विवाद: कवियित्रि चोटिल
जोधपुर, शहर के प्रताप नगर स्थित फिरोजखां कॉलोनी सूंथला में मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हुआ। इसमें झगड़े की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बताया जाता कि एक कवियित्री इसमें चोटिल हुई है। कोई केसबाजी सामने नहीं आई है। प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि सूथला स्थित फिरोज खां कॉलोनी में मकान मालिक और किराएदार को लेकर विवाद चला आ रहा है। झगड़े अथवा विवाद की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची। फिलहाल स्थिति साफ नहीं हुई कि झगड़ा हुआ या नहीं। मगर एक कवियित्रि जेबा रशीद के हाथ की अंगुली में चोट लगी है। दोनों पक्ष अलग-अलग बातें कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस की तरफ से पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें।-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews