स्थाई वारंटी और पांच गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण
जोधपुर,स्थाई वारंटी और पांच गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण। शहर की प्रतापनगर पुलिस ने एक स्थाई वारंटी और पांच गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया।वारन्टी महेन्द्र सिंह एवं गिरफ्तारी वारन्टी डूंगरमल शर्मा, प्रकाश उर्फ पगला, आमिर खां उर्फ मोन्टू,गजरा, आचूकी को किया गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – सेशन न्यायाधीश ने छात्रावास में सहयोग राशि देकर बालिका शिक्षा का दिया संदेश
पुलिस थाना प्रतापनगर मे थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियान चलाकर स्थाई वारन्टी महेन्द्र सिंह पुत्र स्वलाल सिंह निवासी केयर ऑफ रायसिंह सांखला देवी रोड ज्योति नगर प्रताप नगर हाल निवास हॉईकोर्ट कोलोनी सी 7, 32 पीएस रातानाडा और गिरफ्तारी वारन्टी डूंगरमल शर्मा निवासी ई 35 हुडको कोलोनी कमला नेहरू नगर, प्रकाश उर्फ पगला पुत्र रमेश मेघवाल निवासी ज्योति नगर गली न. 6 नागेश्वर मन्दिर के सामने, आमिर उर्फ मोन्टू निवासी ज्योति नगर गली न 6 नागेश्वर मंदिर के पास,गजरा पत्नी भंवरलाल जैन निवासी के 88 दरगाह गली देवी रोड चान्दणा भाखर, आचुकी भाट पत्नी कालुराम भाट निवासी देवी रोड गली संख्या 11 चान्दणा भाखर जोधपुर को गिरफ्तार किया गया।
चाकू सहित युवक गिरफ्तार
शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने काजरी रोड पर चाकू लेकर घूम रहे कच्ची बस्ती कायलाना निवासी सोहेल खान पुत्र जब्बरूदीन को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।