सीवरेज प्रणाली के बेहतर उपयोग व सुचारू संचालन पर चर्चा

रूडीप का जागरूकता कार्यक्रम

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सीवरेज प्रणाली के बेहतर उपयोग व सुचारू संचालन पर चर्चा।राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की ओर से जोधपुर शहर में आमजन की सुविधा के लिये आधारभूत विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, इसके साथ ही परियोजना कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी करवाये जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – लोको पायलटों का 48 घंटे क्रमिक उपवास ज्यूस पिलाकर समापन

इसी क्रम में आरयूआईडीपी जोधपुर अधीक्षण अभियंता शिव राम सोनी के निर्देशन में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा कमला नेहरू कॉलोनी में सीवरेज प्रणाली के सही कियान्वयन,बेहतर उपयोग व सुचारू रूप से संचालन पर समूह बैठक का आयोजन किया गया।

सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने उपस्थित महिलाओं को रूडिप परियोजना के तहत शहर में चल रहे आधारभूत विकास कार्यों के बारे मे जानकारी दी,सीवरेज प्रणाली के लाभ व सही उपयोग के बारे मे बताया। सीवर परियोजना से अपेक्षित लाभ के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि इससे वातावरण स्वच्छ व जीवन स्तर मे सुधार होता है तथा दुषित जल जनित बीमारियों में कमी आती है। सीवेज शोधन संयंत्र से निकले शोधित जल का उपयोग कृषि व उधोगों में सहजता से किया जा सकता है। चर्चा के दौरान समझाया कि सीवर लाईन से जुडे घरों के बाथरूम व रसोई के आउटलेट पर जालियां अवष्य होनी चाहिए, इसमे वर्षा जल को ना जोडें। सीवर लाईन में कचरा,पॉलीथिन,सब्जी,जूठन इत्यादि को प्रवाहित नहीं करें।

कार्यक्रम मे एएसडी कैप धीरेन्द्र वैष्णव ने स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए साफ-सफाई के महत्व को समझाया। समुह चर्चा में भँवरी देवी,सरोज,पूजा के साथ कुल 18 महिलाओं ने भाग लिया व अपने-अपने सुझाव रखे। संवेदक फर्म ईगल ईफा सोशल आउटरिच टीम से लक्ष्मी सैनी ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।