Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के पीछे बिजलीघर कॉलोनी में चार दिन पहले एक महिला के फंदा लगाने के बाद दहेज हत्या के केस में पुलिस ने उसके पति बिजली विभाग लाइनमैन को गिरफ्तार किया है। घटना में मृतका के चाचा की तरफ से दहेज हत्या में केस दर्ज करवाया गया था। शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि गत गुरूवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के पीछे बिजलीघर कॉलोनी निवासी जितेंद्र जाटव की पत्नी मंजू ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिस पर मृतका के पीहर पक्ष की तरफ से दहेज हत्या में अगले दिन केस दर्ज करवाया था। आरोप था कि उसका पति दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। इसमें जांच करते हुए एससीएसटी सैल के एएसपी लाभूराम ने मृतका के पति भरतपुर के कुम्हेर हाल बिजलीघर कॉलोनी निवासी जितेंद्र जाटव पुत्र रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र जाटव बिजलीघर में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था।

ये भी पढें – गाँवो में अब प्रत्येक गरीब परिवारों की पहुंच में होंगे फल-चन्द्रावती

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews