पुलिस चौकी के मालखाने में रखे दस क्विंटल डोडा पोस्त चोरी का खुलासा
जोधपुर, जिले के निकटवर्ती डेरिया गांव में हुई नकबजनी की वारदात व पचपदरा थाना के कस्बा चौकी में रखा मालखाना से चोरी हुये करीब 10 क्विटल डोडा पोस्त की वारदात का खुलासा करते हुए ग्रामीण पुलिस ने आज एक बालक को निरूद्ध किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि शेरगढ़ में 23 सितंबर की मध्य रात्रि में डेरिया में हुई नकबजनी व पचपदरा थाने के कस्बा चौकी में रखा मालखाना में से करीब दस क्विटल डोडा पोस्त चोरी करने की वारदात का खुलासा करते हुए एक बालक को निरूद्ध किया गया।
यह था घटनाक्रम
शेखाला डेरिया शेरगढ़ निवासी अनोप सिंह पुत्र रेंवत सिंह ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 23 सितंबर की रात करीब 12 बजे सोते समय अपने घर के सभी दरवाजे चेक कर सोने चला गया। सुबह करीब 5 बजे जब उठा तो देखा कि घर के आगे का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। कमरे के अन्दर अलमारी खुली थी। उसी कमरे के उपर बना रोशन दान जिसमें सीमेंन्ट की जाली लगी हुई थी। वह टुटी हुई थी। अलमारी में ट्यूबेल खुदवाने के लिऐ रखे 2 लाख 15 हजार रूपए व घर की महिलाओं के सोने के जेवर जिसमें रखडी,कंठी, फिणी, हाथों की फीचड़, दो अंगूठी, शीशफूल आदि सोने का वजन लगभग 10 तोले था व 5 तोले की चांदी के गहने चोरी हो चुके थे।
एसपी कयाल ने बताया कि शेरगढ़ थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग- अलग टीमों का गठन किया गया। घटना की गम्भीरता के आधार पर विभिन्न गांवों से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। गुरूवार को एक बालक को पुलिस ने निरूद्ध करते हुए उक्त चोरी का खुलासा किया।
इन चोरियों का भी खुलासा
एसपी ग्रामीण कयाल ने बताया कि विधि से सघर्षरत बालक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जनवरी 2021 में पुलिस थाना पचपदरा के कस्बा चौकी में रखे मालखाना में से पीछे से कमरे की खिड़क़ी तोड़ कर अन्दर घुस कर करीब 7-8 बार दस क्विट्ल डोडा पोस्त चुराना। इस बालक ने ही डेरियां में चोरी भी अपने साथियों संग मिलकर की थी।
वाटसएप ग्रुप बनाकर करते वारदात
अभियुक्तों द्वारा चोरी व नकबजनी की घटना करने से पहले मुख्य अभियुक्त द्वारा एक वाट्सएप ग्रुप बना कर उसमें अपने सभी सहयोगियों को वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ कर घटना करने के बारे में गांव, स्थान, घटना करने का समय आदि विस्तृत जानकारी शेयर कर रात्रि के समय बोलेरो केम्पर में सवार होकर घरों में अन्दर घुस कर नकदी व जेवराती गहनों की चोरी करते। चोरियों का खुलासा करने के लिए पुलिस की इस टीम में एएसआई पन्नाराम, कांस्टेबल हेमंत राजपुरोहित, सुरजाराम ने अहम भूमिका निभाई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews