जोधपुर, शहर की महामंदिर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक बाल अपचारी का दस्तयाब किया और आठ वाहन चोरी के मामलों का खुलासा किया। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बाल अपचारी जिले के एक गांव का रहने वाला है। जो बस में जोधपुर आता था और सूनी पड़ी बाइक की तीन से चार घंटे तक रैकी करता। इसके बाद नकली चाबी से उसका लॉक खोलकर उसे गांव ले जाता था। कुल आठ बाइक उसने अब तक शहर के अलग-अलग थाना इलाकों से चोरी की है। जिसमें से एक बाइक को उसने बेच डाली। पुलिस की टीम ने उसके पास से कुल सात चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस अब बाल अपचारी से पूछताछ करने के साथ वाहन चोरी में उसका साथ देने वालों की पहचान कर तलाश कर रही है।
ये भी पढें – जेडीए की बैठक में जोनल डेवलेपमेंट प्लान के अनुमोदन पर सहमति
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews