दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष
-वन्दे मातरम्@150
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष। राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन्दे मातरम्@150 अभियान के अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को सुचेता कृपलानी विशिष्ट दिव्यांग उच्च माध्यमिक विद्यालय,माणकलाव, जोधपुर के विद्यालय परिसर में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सूर्य नमस्कार,प्रश्नोत्तरी एवं सहगायन से गूंजा विद्यालय परिसर
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार,राष्ट्रभक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,सहगायन एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। दिव्यांग विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्रप्रेम की प्रेरणादायी प्रस्तुति दी।
नेत्रहीन विकास संस्थान में वन्दे मातरम के साथ सेल्फी अभियान
इसी क्रम में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अनिल व्यास के निर्देशानुसार नेत्रहीन विकास संस्थान,जोधपुर के विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन्दे मातरम के साथ सेल्फी अभियान के अंतर्गत 100 विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र डाउनलोड कर वितरित किए गए।
वन्दे मातरम की थीम पर बैण्ड की धुन का विशेष कार्यक्रम किया गया, जिससे सम्पूर्ण परिसर देशभक्ति के सुरों से गूंज उठा। कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष सुशीला बोहरा एवं प्रधानाचार्य सलमा अरोड़ा के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों सहित समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
वन्दे मातरम्@150 अभियान के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समस्त छात्रावासों में भी राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न देशभक्ति की गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष। राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन्दे मातरम्@150 अभियान के अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को सुचेता कृपलानी विशिष्ट दिव्यांग उच्च माध्यमिक विद्यालय,माणकलाव, जोधपुर के विद्यालय परिसर में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सूर्य नमस्कार,प्रश्नोत्तरी एवं सहगायन से गूंजा विद्यालय परिसर
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार,राष्ट्रभक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,सहगायन एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। दिव्यांग विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्रप्रेम की प्रेरणादायी प्रस्तुति दी।
नेत्रहीन विकास संस्थान में वन्दे मातरम के साथ सेल्फी अभियान
इसी क्रम में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अनिल व्यास के निर्देशानुसार नेत्रहीन विकास संस्थान,जोधपुर के विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन्दे मातरम के साथ सेल्फी अभियान के अंतर्गत 100 विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र डाउनलोड कर वितरित किए गए।
वन्दे मातरम की थीम पर बैण्ड की धुन का विशेष कार्यक्रम किया गया, जिससे सम्पूर्ण परिसर देशभक्ति के सुरों से गूंज उठा। कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष सुशीला बोहरा एवं प्रधानाचार्य सलमा अरोड़ा के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों सहित समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
वन्दे मातरम्@150 अभियान के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समस्त छात्रावासों में भी राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न देशभक्ति की गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
