निशक्त आर्मी कर्नल ने लगाया जेसीओ और अन्य पर मारपीट का आरोप
- पुलिस ने ली शिकायत
- फिलहाल केस दर्ज नहीं, जांच में रखी
जोधपुर, शहर के आर्मी एरिया क्षेत्र की एक होटल के समीप सुभाष एंक्लेव में रहने वाले निशक्त कर्नल के साथ उनके कुछ साथियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। कर्नल की तरफ से रातानाडा थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने इसे जांच में रखा है, फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। घटना 21 नवंबर की बताई जाती है। रातानाडा थाने के एएसआई बाबूराम की तरफ से तफ्तीश चल रही है। एएसआई बाबूराम ने बताया कि मूलत: दिल्ली हाल आर्मी कर्नल सुमित भान पांडे की तरफ से शिकायत दी गई।
इसके अनुसार 21 नंवबर को उनके सुभाष एंक्लेव वाले ऑफिसर क्वार्टर पर आकर जेसीओ व अन्य द्वारा आकर मारपीट की गई। यह लोग घर में घुसे और मारपीट की। एएसआई बाबूराम ने बताया कि शिकायत लिए जाने के साथ कर्नल पांडे के बयान लिए गए हैं। वे एक पैर से निशक्त भी है। आस पास के लोगों से पूछताछ के उपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्नल सुमित भान पांडे की शिकायत पर जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews