11-11-lakh-rupees-in-the-award-citation-and-shawl

जोधपुर में खुलेगा हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय

जोधपुर,राज्य के शिल्पकारों तथा बुनकरों के उत्थान के लिए जोधपुर में हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त इस हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय के पदेन निदेशक होंगे। निदेशालय हेतु अतिरिक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य का एक नया पद सृजित किया जाएगा। निदेशालय के मार्केटिंग,ई-कॉमर्स एवं डिजाइन एक्सपर्ट के कार्यों के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा सकेंगी। निदेशालय के लिए अन्य अधिकारी-कर्मचारी उद्योग एवं वाणिज्य विभाग से पदस्थापित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए- तीन दिन की बारिश ने मारवाड़ में ढाया कहर,कई बस्तियांं जलमग्न

निदेशालय का मुख्य कार्य राज्य के हस्तशिल्प एवं हथकरघा क्षेत्र का विकास करना होगा। यह निदेशालय राज्य के शिल्पियों एवं बुनकरों के उत्थान के लिए कार्य करेगा। जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होने के साथ-साथ निर्यात में भी वृद्धि होगी। निदेशालय हस्तशिल्प नीति-2022 के अनुसार विभिन्न कार्यों को सम्पादित करेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 21 मार्च 2023 को राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो के उद्घाटन समारोह में इस निदेशालय को जोधपुर में खोले जाने की घोषणा की गई थी।

न्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews