छह दिन बाद पता लगा लाखों के जेवर नगदी पार, अब पुलिस की ली शरण

जोधपुर, शहर के प्रतापनगर स्थित यूआईटी कॉलोनी में एक मकान में चोरी हुई। चोरी हुए पांच छह दिन हुए मगर घरवालों को सोमवार को पता लग पाया। पीडि़त ने अब प्रतापनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। घटना सुरेश कुमार चौहान के मकान में होना बताया जाता है। जहां से दो लाख नगदी और जेवर पार हुए हैं। दरअसल ताला चाबी बनाने वाले ने ही स्टोर का ताला खोलने की आड़ में अलमारी का लोकर तोड़ डाला, फिर उसमें रखे दो लाख रुपए व सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद भी वो बड़े आराम से घर वालों के सामने से निकला, और किसी को पता तक नहीं चल पाया। हालांकि उसने जाते वक्त कुछ काम बाकी रहने पर उसने फिर घरवालों को कहा कि वापस आएगा और काम पूरा करके जाएगा। लेकिन जब पांच से छह दिन बीत गए तो किसी सोजती गेट पर सड़क़ किनारे बैठे कारीगर का घर बुलाया तो पता चला की लोकर का भीतरी ताला टूटा मिला और चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। अब सोमवार को पीडि़त यूआईटी कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार चौहान पुत्र तुलसी राम चौहान की ओर से रिपोर्ट दी गई।
चाबी खोने पर बुलाया गया
अध्यापक सुरेश कुमार चौहान के अनुसार स्टोर के ताले की चाबी गुम हो गई थी। जिस पर 23 जनवरी को ताला चाबी बनाने वाले एक सरदार को घर बुलाया गया। वो आया और थोड़ी देर मशक्कत के बाद बहाने बनाया, कहा कि पूरे औजार नही लाया, इसलिए अगले दिन वापस आकर ताला खोल दूंगा लेकिन सरदार अगले दिन यानी 24 जनवरी को नहीं आया। 25 जनवरी को घर आया और एक अन्य को साथ भी लाया और स्टोर के भीतर रखी अलमारी का लॉकर का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे निकल गया।
सुरेश कुमार थे स्कूल में, घर में पत्नी व बच्चे
बताया जाता है कि घटना के वक्त सुरेश कुमार स्कूल गए हुए थे। लेकिन घर पर उनके माता पिता,पत्नी व बच्चे थे। लॉकर में रखे दो लाख रुपए, डेढ़ तोला सोने की चार अंगूठियां, दो तोला सोने की चार चूड़ियां, एक तोला सोने का टीका, आधा किलो चांदी की सिल्ली, आधा किलो चांदी की दो जोड़ी कड़े, दो तोला चांदी की आड, आधा किलो चांदी की पायजेब,तीस तोला चांदी का कंदोरा,आधा किलो चांदी का बाजूबंद सहित अन्य चुरा लिए। सरदार ने वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद ताला लगाकर वहां से चला गया।