अवैध डोडा की पुड़िया बनाकर बेचने पर ढाबा संचालक गिरफ्तार
जोधपुर,अवैध डोडा की पुड़िया बनाकर बेचने पर ढाबा संचालक गिरफ्तार।शहर की प्रताप नगर पुलिस ने कायलाना रोड पर चाय के ढाबे के संचालक को अवैध डोडा पोस्त की पुड़िया बनाकर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें – रेंज पुलिस ने दो मुख्य सूत्रधार महिलाएं पचास हजार की इनामी को पकड़ा
प्रताप नगर थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भवानी दाल बाटी के पीछे इंडेन पवन गैस एजेंसी के पास कायलाना रोड पर एक चाय का ढाबे वाला छोटी पुड़िया बनाकर अवैध डोडा व अफीम ग्राहकों को बेच रहा था।
सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी डांगियावास के खेड़ी सालवा हाल संजय गांधी कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी जालाराम के पास से पुलिस ने 390 ग्राम डोडा पोस्त व 80 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया।