जीवण माता मंदिर फागोत्सव में झूमे श्रद्धालु

जोधपुर(डीडीन्यूज),जीवण माता मंदिर फागोत्सव में झूमे श्रद्धालु।शहर के मंडोर स्थित प्राचीन जीवण माता मंदिर में रविवार को रंगारंग फागोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें आनंदी लाल माथुर और भावनेश माथुर के संयोजन में एक यादगार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर चोपासनी भजन मंडली ने मनमोहक फाग गीत प्रस्तुत किए,जिससे वातावरण भक्तिरस और होली के उल्लास से सराबोर हो गया।

यह भी पढ़ें – बैंक ऑफ इंडिया की 7 नई शाखाओं का उद्घाटन

कार्यक्रम में कायस्थ समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भक्ति तथा होली के रंगों में डूबकर पारंपरिक गीतों का आनंद लिया। भजन मंडली ने रंग बरसे..होरी खेलन आ गए नंदलाल..और अन्य पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। गुलाल,अबीर और फूलों की वर्षा के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान के चरणों में रंग अर्पित किए और एक दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।

संयोजकों ने बताया कि यह आयोजन कायस्थ समाज की एकता और संस्कृति संरक्षण के उद्देश्य से किया गया। श्रद्धालुओं ने इसे हर वर्ष बड़े स्तर पर आयोजित करने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।