जोधपुर, कोरोनाकाल के बाद राज्य सरकार द्वारा सभी मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी गई है।

Devotees of Baba gathered in Masuria temple

माघ महीने की बीज पर आज मसूरिया स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के मंदिर में मंगला आरती की गई। इस आरती में सुबह से ही भक्त आने लग गए। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव प्रकाश ने बताया कि 11 महीने बाद भक्तों ने मंगला आरती के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि आरती में वैश्विक महामारी कोरोना काल से छुटकारा मिले तथा देश और विश्व में कोरोना बीमारी खत्म हो इसकी मंगल कामना की गई। गौरतलब है कि गत वर्ष लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस भी भक्तों ने घरों में ही मनाया था। यह पहली बार था जब बाबा की बीज पर मंदिर के कपाट नहीं खोले गए थे। कोरोना के कारण मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित था। सिर्फ पुजारी और पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट से जुड़े सीमित पदाधिकारी ही मंगला आरती में भाग ले रहे थे। हालांकि मंगला आरती के दर्शनों के लिए ट्रस्ट की ओर ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी।