नारवा ग्राम पंचायत बैठक में विकास अधिकारी व सरपंच प्रतिनिधियों के साथ मारपीट

अज्ञात शख्स ने की मारपीट,केस दर्ज

जोधपुर,निकटवर्ती नारवा ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक में अज्ञात लोगों  ने आकर ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच प्रतिनिधियों से मारपीट की। बैठक में काफी हंगामा हुआ। मारपीट की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तब तक बदमाश भाग गए। पुलिस ने अब ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा डालने एवं मारपीट में केस दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया है।

सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि नारवा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी वीरसिंह पुत्र समुंद्रसिंह राठौड़ की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि सुबह ग्राम पंचायत नारवा की एक पाक्षिक बैठक होनी थी। नारवा सरपंच सरला छाबा के अलावा कई लोग मौजूद थे। सरपंच के ससुर केराराम जाखड़ भी वहां थे जो सरपंच कार्य को भी संभालते हैं। सुबह बैठक शुरू होने से कुछ पहले ही पांच सात युवक वहां आए सरपंच के ससुर केराराम से मारपीट करने लगे। इस पर ग्राम विकास अधिकारी वीर सिंह ने बचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और राजकार्य में बाधा डालने लगे। थानाधिकारी डोटासरा ने बताया कि घटना में राजकार्य में बाधा डालने एवं मारपीट का केस दर्ज किया गया है। अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। बदमाश संभवत: गांव के ही रहने वाले हो सकते हैं। मारपीट की वजह फिलहाल पता नहीं चली है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews