पंचायत उपचुनाव के लिए प्रशिक्षण पाकर मतदान दलों की रवानगी
जोधपुर,जिला निर्वाचन कार्यालय प्रशिक्षण शाखा की ओर से पंचायतराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए पंच सरपंच के लिए नाम निर्देशन हेतु प्रथम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को रवाना किया गया। प्रशिक्षण शाखा की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रशिक्षण शाखा के प्रभारी शैलेंद्र देवड़ा एवं मुकेश चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें- जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्प जारी
प्रशिक्षण शाखा के सहायक प्रभारी मोहम्मद रफीक खान ने बताया कि एमएस जई,डॉ.निजामुद्दीन,शेखर पुरोहित,राजेश पुरोहित,रामेश्वर शर्मा और प्रशिक्षण शाखा की पूरी टीम ने प्रशिक्षण में सहयोग दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews