जोधपुर, पीपीडी मोड पर संचालित बेरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनाकाल में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन किया गया।
पीसीसी सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीराम सारण की अगुवाई में ग्राम पंचायत के युवाओं ने पीपीडी मोड पर संचालित पीएचसी के प्रभारी डॉ सुरेंद्र भंडारी का घेराव किया। उन्होंने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाएं पसरी हुई हैं। निरीक्षण के दौरान यहां लेेबर रूम में शराब व बीयर की बोतलें मिली हैं। प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़े :- दवा लेने जा रहे युवक पर डंडा मारने का आरोप, पुष्टि नहीं