उधारी चुकाने के बाद भी पिस्तौल दिखाकर 4 करोड़ की मांग
पीड़ित का आपराधिक कृत्य का वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
जोधपुर,उधारी चुकाने के बाद भी पिस्तौल दिखाकर 4 करोड़ की मांग। शहर के एक कारोबारी को रुपयों के लेन देन के विवाद के चलते एक बदमाश ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। उसका आपराधिक कृत्य का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोप है कि उसे पिस्तौल दिखाकर चार करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पीडि़त कारोबारी की तरफ से सरदारपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जिसकी अब जांच की जा रही है। पुलिस ने धमकाने एवं आईटी एक्ट में प्रकरण को दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – नाकाबंदी में पकड़ी कार से मिले 10.23 लाख नगद
नेहरू पार्क के पास सरदारपुरा निवासी मनीष सारडा पुत्र अचलदास सारडा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका अपने एक परिचित सुरेद्र बोहरा से कारोबारी सिलसिले में रुपयों का लेनदेन चल रहा था। सुरेंद्र बोहरा के साथ में तिलक नगर भदवासिया निवासी सुरेश व्यास भी रहता था। उधारी के रुपयों का लेन देन पूर्ण हो चुका था। इसके ब्याज आदि के रुपए भी सुरेश व्यास को दिए जाते थे। मगर सुरेश व्यास की नीयत में खोट आने पर वह और रुपयों की मांग करने लगा। गत 10 सितंबर को सुरेश व्यास उसके निवास स्थान नेहरू पार्क पर आया था और पिस्तौल दिखाकर 4 करोड़ की फिरौती मांगने लगा। हाल में सुरेश व्यास की तरफ से परिवादी मनीष सारडा का आपराधिक कृत्य करने का एक वीडियो भी बना कर धमकाया गया। परिवादी ने बताया कि उसके रुपयों का लेन देन सुरेंद्र बोहरा से चल रहा था और ब्याज आदि रुपए सुरेश व्यास को दिए गए थे। मगर सुरेश व्यास अब ब्लैकमेलिंग कर धमका रहा है। घटना को लेकर सरदारपुरा पुलिस जांच कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews