जोधपुर, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला जोधपुर की जिला कार्यकारिणी ने जिला अध्यक्ष नवीन देवड़ा की अगुवाई में शिक्षा विभाग में माध्यमिक सेटअप के अंतर्गत जिले में कार्यरत कोरोना वारियर कार्मिकों के वैक्सीनेशन के एडीएम एमएल नेहरा को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा।

रेसला के जिला प्रवक्ता प्रिंस व्यास ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना वायरस की इस वैश्विक आपदा में ड्यूटी कर रहे माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्मिकों को प्राथमिकता से वैक्सीनेटेड करने एवं प्रत्येक कार्मिक को उसकी पद की गरिमा के अनुरूप कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा संबंधित सर्वे तथा अन्य कार्यो में लगाने हेतु निवेदन किया गया।

जिला अध्यक्ष नवीन देवड़ा एवं समसा कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मण सिंह गहलोत ने एडीएम से मिलकर कोरोना वारियर की असामयिक मृत्यु होने की दशा में सरकार द्वारा प्रदत सभी लाभ उसके परिवार को यथाशीघ्र दिलवाने एवं कोरोना वारियर की ड्यूटी से पूर्व उसके बचाव एवं सुरक्षा संबंधी किट एवं सामग्री को सुलभ उपलब्ध कराने संबंधी बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़े :- सात और दुकानें सीज, 48 चालान काटे