जोधपुर,श्रीमहावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा को समिति प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष शरद सुराणा, सचिव मितेश जैन, उद्यान संयोजक तरुण कटारिया, मिठूलाल डागा, कानराज मोहनोत, आलोक चौरड़िया, अरुण कुमार मोहनोत, लवकेश सालेचा ने दिया। सचिव मितेश जैन ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट 2020-2021) के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को नोडल एजेंसी बनाया गया है। रीट की परीक्षा 25 अप्रैल 2021 (रविवार) को राजस्थान के विविध परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस दिवस पर जैन समाज का बहुत बड़ा पर्व महावीर जयंती आयोज्य है। इस परीक्षा में जैन समाज के भी छात्र समिलित होते हैं। समिति द्वारा आग्रह है की महावीर जयंती के पर्व को देखते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020-2021 (रीट) की परीक्षा तिथि 25 अप्रैल 2021 रखी गई है, उसे आगे बढ़ाकर अन्य तिथि निश्चित करने की मांग की गई है।