जोधपुर, राजस्थान पटवार संघ के आहृवान पर जिला पटवार संघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पटवार संघ ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।
यहां पर राज्य सरकार से गे्रड पे 36सौ किए जाने की मांग करते अपना रोष जाहिर किया। जिला संघ के जिलाध्यक्ष रामकिशन गोदारा का इसमें कहना है कि राजस्थान पटवार संघ पिछले 13 महिनों से अपनी मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करता आ रहा है। मगर उनकी जायज मांगों को सरकार नहीं मान रही है। सरकार द्वारा आश्वासन के बावजूद भी 36 सौ का गे्रड पे लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इससे पहले जिला पटवार संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम से रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मांगे नहीं माने जाने पर सरकार को चेतावनी दी गई कि आने वाले दिनों में आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।