Doordrishti News Logo

लवली कंडारा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग

जोधपुर,लवली कंडारा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग।
करीब दो साल पहले हुए बहुचर्चित नवीन उर्फ लवली कंडारा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिजन व वाल्मीकि समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। जोधपुर में बनाड़ क्षेत्र में लवली कंडारा का 14 अक्टूबर 2021 को एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में लवली कंडारा की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके बाद से ही परिजन व वाल्मीकि समाज इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी जो निस्तारित हो चुकी है। एनकाउंटर के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र को सीबीआई जांच के लिए मामला रेफर किया था लेकिन केंद्र ने भी मामला सीबीआई जांच के लायक नहीं माना था। मंगलवार को एक बार फिर परिजन व समाज के लोगों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस एनकाउंटर में मारा गया नवीन उर्फ लवली कंडारा नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के मामले दर्ज थे। हादसे के दिन रातानाडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लवली कंडारा हाईकोर्ट कॉलोनी के पास एक एक्सयूवी कार में अपने बदमाश साथियों के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर तत्कालीन एसएचओ लीलाराम पुलिस जाब्ते के साथ उसके पकडऩे के लिए गए थे।

यह भी पढें – सड़क हादसे में घायल दो लोगों की मौत

वहां लवली कंडारा ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया। एसयूवी वाहन में बैठे हिस्ट्रीशीटर ने पीछा कर रहे थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नियत से उन पर फायर किए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किए। बाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक गोली लवली कंडारा के पेट में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में सीआईडी सीबी ने जांच पूरी की है। एनकाउंटर के तत्काल बाद निलंबित किए रातानाडा के तत्कालीन थानाधिकारी लीलाराम और तीन कांस्टेबलों को पुलिस ने विभागीय जांच में क्लीन चिट देकर बहाल कर दिया गया था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: