लोकतंत्र सेनानी संघ,राजस्थान के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

जोधपुर,लोकतंत्र सेनानी संघ, राजस्थान के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन।लोकतंत्र सेनानी संघ, राजस्थान के एक शिष्टमंडल ने आज प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट देवराज बोहरा  एवं प्रदेश महामंत्री जुगल तापड़िया के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने  राज्यपाल कलराज मिश्र को एक ज्ञापन भी दिया।

यह भी पढ़ें – राज्यमंत्री केके विश्नोई गुरुवार रात्रि जोधपुर आयेंगे
प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट देवराज बोहरा ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान के पात्रता प्राप्त लोकतंत्र सेनानियों को निश्चित मासिक सम्मान निधि दी जा रही थी,जिसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा अक्टूबर 2019 में बंद कर दिया गया। उसको पुन: बहाल के लिए राज्यपाल से राज्य सरकार को अनुशंसित करने का आग्रह किया गया। शिष्टमंडल में बालचंद गर्ग (कोटा),गिरीश माथुर (जोधपुर) दामोदर दयाल गुप्ता (कोटा),दिनेश खूटेटा,बाल गोपाल गुप्ता (जयपुर),आदि लोकतंत्र सेनानी थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews