Doordrishti News Logo

पदमसर तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

जोधपुर, शहर के प्राचीन जलाशय पदससर तालाब में शनिवार की रात को एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। शव की पहचान के बाद उसे एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।

खांडाफलसा थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि रात साढ़े बजे के आस पास सूचना मिली कि पदमसर तालाब में एक व्यक्ति डूबा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। सिविल डिफेेंस और स्धानीय गोताखोरों की मदद से डूबने वाले शख्स को बाहर निकाला गया। सीढिय़ों पर मिले मोबाइल से परिजन का पता लगाया गया।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मृतक की पहचान पिपलिया ब्रह्मपुरी चांदपोल निवासी 60 साल के विशनदास सिंधी पुत्र होतुमल के रूप में की गई। उसके पुत्र मुकेश सिंधी ने शव को अपने पिता के रूप में पहचान की। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews