जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र जालोरियों का बास में रहने वाले एक युवक की अत्यधिक शराब सेवन किए जाने से मौत हो गई। घटना में मृतक के रिश्तेदार की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया।

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि जालोरियों का बास अधरशिला के पास रहने वाले दलपत सिंह पुत्र बाबूलाल गहलोत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके रिश्तेदार उमेश सिंह पुत्र अशोक ने अत्यधिक शराब को सेवन कर लिया। तब उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसा। शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

करंट से मौत

देचू थाने में दी रिपोर्ट में उंटवालिया निवासी उदाराम पुत्र चुतराराम भील ने पुलिस को बताया कि उसका चाचा इगाराम खेत में काम करते समय आए करंट से झुलस गए थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उपचार के बीच उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े – राज्यपाल आज विभिन्न विकास कार्यो का करेगें लोकार्पण व शिलान्यास