खेत में डीपी में पानी भरते करंट से मौत
जोधपुर,खेत में डीपी में पानी भरते करंट से मौत। शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित किरमसरिया गांव में खेत में काम करते करंट लगने से एक कृषक की मौत हो गई। वह डीपी में पानी भर रहा था और अर्थ में करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़िए – निर्माणाधीन भवन से सेनेट्री का सामान चोरी
मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में किरमसरिया खुर्द निवासी गंगाराम पुत्र आईदानराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तंदार बबलू पुत्र चन्द्राराम पड़ौसी के खेत में डीपी के अर्थ में पानी डाल रहा था। तब उसे करंट लगा और वह बेहोश हो गया। तब उसे मथानिया चिकित्सालय ले जाया गया। मगर वह बच नहीं सका। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।