अधेड़ पर कुल्हाड़ी और पाइप से जानलेवा हमला,हाथ टूटा सिर फूटा

जोधपुर,शहर के झंवर स्थित इमाम नगर में एक अधेड़ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। कुल्हाड़ी और लोहे के पाइप से किए गए हमले में उसका सिर फट गया और हाथ भी टूट गया। परिवार ने बीचबचाव करना चाहा तो उन पर भी लाठियों से हमला किया गया। पुलिस ने अब घायल के पुत्र की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। झंवर पुलिस थाने में इमाम नगर निवासी जहांगीर खां पुत्र वली खां की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें- बस में यात्री के बैग से छह तोला सोने की चेन और दस्तावेज पार

रिपोर्ट में बताया कि 5 जुलाई की रात को उसके पिता वली खां नमाज अदा कर घर की तरफ आ रहे थे। तब झाडिय़ों में किसी पशु के होने के अंदेश से घर में टॉर्च लेने आए। इस बीच झाडिय़ोंं में पहले से घात लगाए बैठे लाखे खां, मजीद खां,कोजे खां आदि हथियारों से लैस होकर बाहर निकले और उसके पिता पर कुल्हाड़ी और पाइप से दनादन वार किए। जिससे उसके पिता के सिर पर गहरी चोट लगी। लोहे के पाइप से उनका हाथ तोड़ दिया जो अलग हो गया। इस बीच शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग बाहर आए तो आरोपियों ने लाठियों से उन पर भी हमला कर दिया। जिससे वह लोग भी चोटिल हो गए। बाद में एक रिश्तेदार के आने पर आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग गए। झंवर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर अब जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews