Doordrishti News Logo

घर से निकला लापता युवक का शव कायलाना में मिला

जोधपुर,शहर के महामंदिर स्थित लक्ष्मी नगर पावटा बी रोड में रहने वाला युवक 4 मार्च की रात को अपने घर से बाइक लेकर निकल गया। दो दिन तक पता नहीं लगने पर परिजन ने महामंदिर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मंगलवार देर शाम को युवक का शव कायलाना में मिला। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने कार्रवाई की और शव परिजन को सुपुर्द किया। उसने सुसाइड की या गिर गया फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर उसकी बाइक मिली थी। घटना में अब महामंदिर थाने में मर्ग दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन का बसवा स्टेशन पर ठहराव

पुलिस ने बताया कि महामंदिर के पावटा बी रोड स्थित लक्ष्मी नगर निवासी 21 साल का लक्ष्य दव्या पुत्र हरीश दव्या 4 मार्च की रात एक बजे अपने घर से बाइक लेकर निकला था। मगर वापिस घर नही पहुंचा। इस पर परिजन की तरफ से महामंदिर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।

इधर मंगलवार को दिन में सूचना मिली कि कायलाना झील में एक युवक का शव पड़ा है। पास में ही वहां एक बाइक खड़ी है। इस पर राजीव गांधी नगर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई गणपत सिंह आदि वहां पहुंचे। बाद में गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। इस पर मृतक की पहचान बाद में लक्ष्य दव्या के रूप में की गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि अब परिजन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। उसने आत्महत्या की या फिर वह पानी में गिर गया इस बारे में फिलहाल स्पष्ट नही हुआ है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews