चार दिन से लापता युवक का शव बेरी गंगा कुंड में मिला
जोधपुर,शहर के मंडोर इलाके के आठ मील स्थित भटियानाडी से चार दिन से अपने घर नहीं पहुंचे युवक का शव सोमवार को दिन मेें बेरीगंगा के कुण्ड में मिला। वह अविवाहित था। शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मंडोर थाने के एसआई जगदीश सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि बेरीगंगा में एक युवक का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें- कांस्टेबल दो लाख में परिचित के स्थान पर बना परीक्षार्थी
आसपास के लोगों से पूछा तो बताया कि शव 35 साल के श्याम सिंह नट का है जो आठ मील भटियानाडी में रहता था। वह मजदूरी करता था और मंदिर पर भी साफ-सफाई करने आता रहता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे उसके भाई ने बताया कि उसकी अब तक शादी नहीं हुई थी। तीन चार दिन से वह घर भी नहीं आ रहा था। दोनों साथ में मजदूरी का काम करने जाते थे, लेकिन कभी-कभी श्याम नहीं आता तो ध्यान नहीं देते थे। इसलिए पुलिस को भी सूचना नहीं दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एमजीएच में रखवा दिया है। संभवत: उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews