जिला पश्चिम की अपराध बैठक में डीसीपी ने दिए सख्त दिशा निर्देश
जोधपुर, कमिश्ररेट के जिला पश्चिम की अपराध बैठक सोमवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने ली। इसमें अपराधों की समीक्षा के साथ होली पर्व को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधिकाारियों को दिए गए। सीएलजी मिटिंग से लेकर आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस गश्त को चुस्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम वंदिता राणा ने सोमवार को जिला पश्चिम के समस्त पुलिस अधिकारियों की अपराध बैठक कर समीक्षा की। पेंडेंसी केसों के निपटारे के साथ होली पर्व पर कानून व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। एसीपी और थानाधिकारियों को क्षेत्र में गश्त पर जोर देते रहने को कहा। मोबाइल चोरी के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के बारे में कहा गया। होली को देखते हुए सीएलजी बैठकें करने को कहा गया।
दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
खांडाफलसा थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ की कड़ी में सोमवार को दो स्थाई वारंटी न्यू चांदपोल बिजली घर के पास में रहने वाले मनोहरसिंह पुत्र कल्याणसिंह सिसोदिया और सिंधियों का बास सिवांची गेट निवासी बरकत खां पुत्र बख्तु खां को गिरफ्तार किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews