दलाई लामा का 89 वां जन्मदिन मनाया
जोधपुर,दलाई लामा का 89 वां जन्मदिन मनाया। भारत तिब्बत मैत्री संघ, जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा का 89 वां जन्म दिन वात्सल्य पूर्ण भाव दिवस के रूप धूम धाम से मनाया गया। जन्म तिथि पर प्रताप नगर स्थित वात्सल्य फाउंडेशन के मासूम बच्चों के हाथ से केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें – राज्यपाल कलराज मिश्रा सोमवार को जोधपुर दौरे पर
अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रेशम बाला ने कहा की 14 वें दलाई लामा जिनका नाम तेंजिन ग्योत्सा है। जो शांति और प्रेम के प्रतिक हैं। जिला मुख्यालय अध्यक्ष शीतल सुराणा ने बच्चों को मिठाई और चोकलेट वितरण करते हुए दलाई लामा की जीवनी पर प्रकाश डाला।
राज्य सचिव जगदीश तंवर ने बताया कि तिब्बत को आजादी जरूर मिलेगी। दलाई लामा बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं। वे शांति से चीन से तिब्बती की आजादी लेना चाहते हैं। तिब्बत की आजादी भारत के लिए बहुत जरूरी है। तिब्बतीयों को आजादी का अधिकार है। इस लिए हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि चीन से तिब्बत को आजाद करवाए, कैलाश मानसरोवर मुक्त कराए। तिब्बती भाई बहन हमारे अपने परिवार के लोग हैं।
यह भी पढ़ें – निशुल्क ज्योतिष शिविर में 300 लोगों ने लिया परामर्श
इस कार्यक्रम में क्षमा पुरोहित, सुख देव प्रजापत,दीनदयाल पुरोहित,डॉ अनिल शर्मा,पुष्पा गहलोत,निरमा गेंवा,नूतन शाह ने संबोधन में दलाई लामा के लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए जल्द से जल्द तिब्बत की आजादी का कामना की।
भारत तिब्बत संघ की जिला अध्यक्ष शीतल सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।