साइबर क्राइम: बोनस पाइंट को रूपए बदलने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 75 हजार

जोधपुर, शहर के भगत की कोठी क्षेत्र में रहने वाले एक फैक्ट्री कर्मचारी को किसी शातिर ने क्रेडिट कार्ड पर बोनस पाइंट को पैसों में बदलने का झांसा देकर 75 हजार 555 रूपयों की ठगी कर ली। पीड़ित ने अब इस बारे में भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में फैक्ट्री कर्मचारी सुदामा प्रसाद पांडे पुत्र रामलत्यु ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पास किसी शख्स का फोन आया और कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड पर बोनस अंक मिले हैं। इन बोनस अंकों को पैसों में कन्वर्ट करने के लिए वह लिंक भेज रहा है। इस पर क्लिक किए जाने पर पैसे कन्वर्ट होंगे। झांसे आने पर दिए गए नंबरों को क्लिक किए जाने के साथ ही उसके क्रेडिट कार्ड से 75 हजार 555 रूपए पार हो गए। उसने बाद में बैंक से भी संपर्क किया। मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वह कल थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews