cyber-fraud-the-lawyer-had-to-rent-the-house-the-vicious-blew-50-thousand-from-the-account

साइबर ठगी: अधिवक्ता को मकान किराए पर देना था, शातिर ने खाते से उडाए 50 हजार

जोधपुर,शहर में एक अधिवक्ता के साथ ठगी हो गई। उन्हें अपना मकान किराए पर देना था, जिसके बारे में ऑनलाइन ऐड दिया था। तब किसी शातिर ने संपर्क साधा और खाते से 50 हजार की नगदी साफ कर दी। पीड़ित अधिवक्ता की तरफ से अब कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि पृथ्वीराज नगर बी-132 में रहने वाले अधिवक्ता नवनीत सिंह बिरख पुत्र धनश्याम सिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उन्हें अपना एक मकान किराए पर देना था। इसके लिए उन्होंने ऑन लाइन मैसेज डाल रखा था। 20 सितंबर को उनके पास किसी शख्स का कॉल आया और मकान किराए पर लेने की इच्छा जताई। बाद में पेशगी के तौर पर कुछ रूपए डालने को कहा। इस पर शातिर ने चाल करते हुए उनके खाते से 50 हजार रूपए उड़ा दिए। उनके मोबाइल पर आए मैसेज से इसका पता लगा। तब उन्होंने कुड़ी थाने में इसकी रिपोर्ट दी। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। जांच चल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews