Doordrishti News Logo

साइबर ठगी: सेवानिवृत बैंक अधिकारी के खाते से 1.50 लाख पार

सिम खत्म होने का झांसा देकर शातिर ने साफ की रकम

जोधपुर, शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मधुबन हाऊसिंग बोर्ड बासनी के रहने वाले बैंक से सेवानिवृत अधिकारी के बैंक एकाउंट से किसी शातिर ने सिम अपडेट के नाम पर डेढ़ लाख रूपए उड़ा लिए। तीन बार ओटीपी नंबर आने पर तीन बार की किश्तों में यह रकम साफ की गई। अब भगत की कोठी पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है। पुलिस ने बताया कि मधुबन हाऊसिंग बोर्ड बासनी स्थित 2 प 5 में रहने वाले बैंक से सेवानिवृत अधिकारी थानमल पुत्र चतराराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक  मैसेज आया कि सिम कार्ड की अवधि खत्म होने वाली है।

इसे अपडेट करें। इस पर उन्हें जानकारी दी गई। तब दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया। तब शातिर ने सिम अपडेट के नाम पर पहले एटीएम कार्ड और बैंक संबंधी जानकारी मांगी। एटीएम कार्ड नहीं होने पर अन्य एटीएम कार्ड के नंबर मांग लिए। इस पर थानमल द्वारा शातिर को अपने अन्य एटीएम कार्ड के नंबर दिए गए। वे की-पेड फोन यूज लेते है, फिर इसी फोन पर शातिर ने तीन बार ओटीपी नंबर भेजा। इस पर उसने बाद में 1.50 लाख की रकम एटीएम खाते से उड़ा ली। पुलिस ने अब घटना में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews