customers-bag-full-of-cash-worth-rs-1-71-lakh-found-in-bank

बैंक में ग्राहक के 1.71 लाख की नकदी से भरा बैग पार

जोधपुर,बैंक में ग्राहक के 1.71 लाख की नकदी से भरा बैग पार। जिले के ओसियां स्थित एसबीआई शाखा में एक ग्राहक का रुपए भरा बैग चोरी हो गया। बैग में 1.71 हजार रुपए थे। पीडि़त ने इस बारे में ओसियां पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें- सामाजिक सुरक्षा और रोजगार गारंटी पर बनाएंगे एक्ट-मुख्यमंत्री

ओसियां पुलिस ने बताया कि कड़वा बापिणी निवासी उम्मेद सिंह पुत्र रूपसिंह ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह ओसियां स्थित एसबीआई बैंक गया था। जहां बैंक से 1.71 लाख की नगदी निकाल कर रखी थी। तब किसी ने उसका बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से बैग चोर का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews