कर्फ्यू 6 मई तक बढ़ाया

कर्फ्यू 6 मई तक बढ़ाया

उदयमन्दिर के आंशिक क्षेत्र में छूट

जोधपुर, शहर में 3 मई को लगाए गए कर्फ्यू की अवधि उदयमन्दिर थाना के आंशिक क्षेत्र को छोड़कर 6 मई तक बढ़ा दिया गया है। पुलिस उपायुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट मुख्यालय एवं यातायात राजकुमार चौधरी ने एक आदेश जारी कर अवगत कराया कि 3 मई से जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में लगाये गये कर्फ्यू की अवधि जिला पूर्व के थाना उदयमंदिर के अांशिक क्षेत्र राईका बाग रोड़वेज बस स्टेण्ड व राईका बाग रेल्वे स्टेशन को छोड़कर शेष उदयमंदिर थाना क्षेत्र, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागौरी गेट एवं खाण्डा फलसा का संपूर्ण क्षेत्र और जिला पश्चिम के थाना प्रताप नगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर एवं सरदारपुरा के संपूर्ण क्षेत्र में 6 मई-2022 की मध्यरात्रि 12 बजे तक बढा दी गई है।

कर्फ्यू 6 मई तक बढ़ाया

आदेश के तहत कर्फ्यू के दौरान विभिन्न विद्यालयों की परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं में शरीक होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे स्टॅाफ को आने-जाने की छूट होगी। चिकित्सकीय आपातकाल, चिकित्सा सेवा से संबंधित कर्मी, बैंककर्मी, न्यायिक सेवाओं से संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी व पत्रकार, मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र, दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी। समाचार पत्र वितरक(हाकर्स) को समाचार पत्र वितरण की अनुमति होगी। अन्य विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक होने पर कर्फ्यू में निकलने के लिए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त व संबंधित थानाधिकारी अनुमति प्रदान कर सकेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts