Doordrishti News Logo

पॉलिटेक्निक कॉलेज का सांस्कृति कार्यक्रम आनन्दम-2023 सम्पन्न

विजेताओं को किया पुरस्कृत

जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का दो दिवसीय सांस्कृति प्रतियोगिता आनन्दम- 2023 बुधवार को सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य अंशु सहगल ने इस प्रतियोगिता में विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं अंताक्षरी,प्रश्न मंच, राष्ट्रीय महापुरुष जीवनी,भाषण, स्व-रचित कविता पाठ,एकल व समूह नृत्य,रंगोली,पोस्टर,लघु नाट्य मंचन, एकल व समूह गायन प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जोधपुर का परचम फहराने के बाद जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया जिससे छात्रों के बौद्धिक विकास में प्रतिस्पर्द्धित भावना का विकास हुआ।

ये भी पढ़ें-शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था,बिगड़ने लगे हालात

प्रधानाचार्य ने संस्थान के उन छात्रों को भी सम्मानित किया जिन्होने प्राविधिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाओं में राज्य स्तर पर मैरिट हासिल की। इस संस्थान की विभिन्न गतिविधियों में महत्वपूर्ण सहयोग करने वाले कार्मिकों का भी सम्मान किया गया। गत वर्ष की राष्ट्रीय परेड में जोधपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी के छात्रों का भी विशेष सम्मान किया गया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता रहे छात्र,छात्रा मोनिका माथुर, प्रभात दाधीच,गणेस वैष्णव,यश दीक्षित,भावेश,मोहित पंचारिया,पूर्ति सिंह,पूजा मुंशी,सानिया,पायल जोधा, धीरज भट्ट,पवन राठौड़,गौरान्स व्यास व पार्थो रॉय को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

संस्थान के कार्मिक रामदेव धनाडिया,संतोष कुमार,मांगीलाल,प्रेमचंद जोया कमलजीत सिंह गेवाल,ओमप्रकाश जांगिड़,विजय किशन,सोहन गिरी, कैलाश कॅवर,संदीप पंचारिया, मुरलीधर वर्मा,नरेन्द्र प्रसाद व्यास सहायक लेखाधिकारी को संस्थान में उत्कृष्ट सहयोग के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में गत दिनों में आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेता टीमों में मैकेनिकल,मण्डोर, इलेक्ट्रोनिक्स,पैट्रोलियम,सिविल व अन्य शाखाओं के प्रतिभागीयों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- बटननुमा डिवाइस लगाकर 4 ऑपरेशन

इस मौके पर प्राचार्य ने प्रतियोगिता के समस्त प्रभारियों,संस्थान के समस्त कार्मिकों व आयोजन समिति के समस्त सदस्यों का सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। संस्थान में चतुर्थ जॉब फेयर का भी आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर की बाबा कंसारा बियरिंग,मारूति अरेना,रॉक ड्रिल व एलएमजे ने तीन छात्रों का चयन व 13 छात्रों को रोजगार प्रदान करने हेतु शॉर्टलिस्टेड किया गया। इस अवसर पर ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर टीआर राठौड़ ने बताया कि संस्थान में आयोजित चार जॉब फेयर के माध्यम से लगभग 250 से अधिक छात्रों को रोजगार प्राप्त होगा व शॉर्टलिस्टेड किये हुए छात्रों में लगभग 400 छात्रों को रोजगार अवसर प्रदान होगें। संचालन टीआर राठौड़ व पुरस्कार वितरण प्रभारी डॉ. चन्द्रेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026