जोधपुर, राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा कोरोना गाईड लाईन की पालना के साथ मंगलवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से राजकीय सरदार संग्रहालय एवं मण्डोर उद्यान में राजस्थान के लोककलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस कार्यक्रम में कालूनाथ द्वारा कालबेलिया नृत्य, इरफान तुफैली द्वारा कव्वाली गायन, राजेन्द्र परिहार द्वारा शहनाई वादन एवं पारसनाथ द्वारा कालबेलिया नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। इसी दिन प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में पर्यटक स्थलों से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि जोधपुर शहर के पर्यटक स्थल मेहरानगढ, मण्डोर उद्यान, घण्टाघर एवं उम्मेद उद्यान में मास्क का भी वितरण किया गया।