सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

आजादी का अमृत महोत्सव

जोधपुर,आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशभक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में जिले के 17 विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित अनेक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत न्यू आरके पब्लिक स्कूल द्वारा सरस्वती वन्दना-सामूहिक नृत्य से हुई। कार्यक्रम में न्यू आरके पब्लिक स्कूल, राबाउमा विद्यालय, प्रतापनगर, सेन्ट पैट्रिक विद्या भवन, सेन्ट पॉल्स स्कूल, शास्त्री नगर, सैन्ट्रल सीसै स्कूल, बनाड़, राजकीय अन्ध विद्यालय,आंगणवा,गैलेक्सी पब्लिक स्कूल, अवर लेडी पिलर कॉन्वेन्ट स्कूल, पाल,शाह गोवर्धनलाल काबरा स्कूल,पावटा, लॉर्ड कॉन्वेन्ट पब्लिक स्कूल, रातानाडा,सोहनलाल मणिहार स्कूल,छगनलाल चौपासनीवाला, राबाउमावि,जालोरी गेट,रामस्वरुप गदेचि राउमावि, शास्त्री नगर के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

cultural-evening-raised-the-tide-of-patriotism

इसी प्रकार राबाउमावि, राजमहल, गुलाब सागर के विद्यार्थी ने ‘कद आवोनी….’ एकल गीत की प्रस्तुति दी तथा नैत्रहीन विकास संस्थान, केएनएन की ‘इन लहरिया रा…’ पर लाइव प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा।
फिरोज खान गर्ल्स सीसै स्कूल, पाल लिंक रोड द्वारा देश-भक्ति की भावना से ओत-प्रोत नाटक ‘झाँसी की रानी’ ने दर्शकों को अभिभूत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण करने वाले विद्यार्थियों को तथा कार्यक्रम सहयोगी कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया।
संचालन भरत वैष्णव ने किया।

इस अवसर पर शहर विधायक मनीषा पंवार, पशुपालन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, नरेश जोशी, पार्षद मयंक देवड़ा,नगर निगम आयुक्त (दक्षिण)अरुण कुमार पुरोहित,पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत बंसल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय राजेंद्र डांगा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर-प्रथम रामचंद्र गरवा,नगर निगम आयुक्त उत्तर राजेन्द्रसिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर- द्वितीय डॉ.गरिमा शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र राजपुरोहित, अतिरिक्त आयुक्त(माडा) रेणु सैनी,संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग प्रेमचंद सांखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़, जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक आदि अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews