create-self-confidence-with-self-defense-poonia

आत्मरक्षा के साथ बालिकाएं आत्मविश्वास करें पैदा-पूनिया

  • पुलिस आयुक्तालय की पहल
  • महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू

जोधपुर,मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आजाद कैम्पस में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी व पुलिस आयुक्तालय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय महिला आत्मरक्षा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। सोसायटी सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि लड़कियां खुद को कमजोर न समझें,मुश्किल परिस्थितियों में खुद अपनी सहायता करें, सजग एवं सतर्क नागरिक होने का सबूत दें।

प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रेहाना बेगम ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय से हेड कॉन्स्टेबल शारदा पूनिया,कॉन्स्टेबल शायरी व कॉन्स्टेबल धर्माराम के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की 200 से अधिक छात्राएं कैम्प में प्रशिक्षण ले रही हैं। इस कैम्प के पश्चात् दूसरे कैम्प में फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राएं शाम 4 से 5 बजे तक प्रशिक्षणलेंगी।

create-self-confidence-with-self-defense-poonia

हेड कॉन्स्टेबल व ट्रेनर शारदा पूनिया ने बताया कि कैम्प का मकसद आत्मरक्षा के साथ-साथ बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है। राज्य सरकार का उद्देश्य यह है इस कैम्प में मानसिक व शारीरिक दोनो प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाए। मानसिक प्रशिक्षण में इन्डोर क्लासेज, पुलिस हैल्थ,कानून,रियल व फेक वेबसाइट, साइबर क्राइम आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाती है। शारीरिक प्रशिक्षण में सेल्फ ट्रिक,पन्चेज,ब्लॉक व सेल्फ डिफेन्स के विभिन्न तरीके बताये जाते हैं।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन,फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिंसीपल शबाना टाक,पीटीआई चिन्मय जोशी सहित अन्य स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम के पूर्व में ट्रेनर्स का माला व साफा से सम्मान किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews