जिला जल व स्वच्छता मिशन की द्वितीय बैठक आयोजित
जोधपुर, जिला जल व स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के शत प्रतिशत गठन एवं कार्यो के संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी व पीएचईडी के अधिकारी संयुक्त रूप से प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल गांव चिन्हित कर योजना के तहत जल कनेक्शन देने की कार्यवाही करें।
उन्होंने सभी पंचायत समितियों में एक-एक गांव चुन कर आदर्श विलेज एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व ग्रामों में घर-घर पानी के कनेक्शन देने के संबंध में जिले के सभी ग्रामों में जल एवं स्वच्छता समिति का गठन आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए। मिशन के तहत गांवों में सभी स्कूलों व आगंनवाड़ीयों में नल कनेक्शन जुड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी समितियों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के प्रशिक्षण लक्ष्य अनुसार पूर्ण कराकर सभी जल एवं स्वच्छता समितियों के बैंक खाते खुलवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों व शहरी जल एवं स्वच्छता समितियों के कार्यो व ग्राम कार्य योजना, एफएचटीसी पर जोधपुर जिले की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा गई। बैठक में बताया गया कि जल जीवन एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत अब तक 132 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इनमें 162 ग्राम में घर-घर कनेक्शन देना लक्षित है। इन 132 स्वीकृत योजनओं से लगभग 11 हजार 800 एफएचटीसी होने लक्षित है। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी जगदीश प्रसाद शर्मा ने पीपीटी के माध्यम सें जिला कलेक्टर को योजना के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिला वृत जोधपुर, अधिशाषी अभियंता जगदीश प्रसाद शर्मा, भंवरा राम चौधरी, ईई पीएचईडी संजय शर्मा, सीएमएचओ बलवंत मण्डा के साथ जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।