Doordrishti News Logo

डीजल शेड में रेलकर्मियों का सीपीआर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

जोधपुर,डीजल शेड में रेलकर्मियों का सीपीआर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर इन दिनों रेल कर्मियों को सीपीआर की ट्रेनिग दी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भगत की कोठी डीजल शेड में सीपीआर तकनीक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल कर्मचारियों को आपात परिस्थितियों में जीवन रक्षक सीपीआर तकनीक के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जोधपुर मंडल पर विभिन्न शाखाओं में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत शुक्रवार को भगत की कोठी डीजल शेड में कई कर्मचारियों को इसका गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीपीआर विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र तातेड़ व डॉ राजेश सिंघवी ने रेल कर्मचारियों सीपीआर तकनीक के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए इसे देने के तरीकों से अवगत कराया। डॉ तातेड़ ने कार्यक्रम में डमी के माध्यम से कर्मचारियों सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (डीजल) शरद जोशी,मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक राजेश गुप्ता व हरिमोहन मीणा इत्यादि उपस्थित थे।

अपने शहर के डॉक्टरों का कमाल पढ़िए यहां से- एमडीएमएच में नवजात के हृदय का पीडीए स्टेंटिंग व बैलून से जीवनदान

इससे पूर्व गुरुवार से प्रारंभ हुए सीपीआर प्रशिक्षण से जुड़े पहले सत्र में करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों को इसका गहन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षक डॉ राजेंद्र तातेड़ ने प्रभावित व्यक्ति को सीपीआर देने की आवश्यकता और उसके विभिन्न तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कोच केयर कॉम्प्लेक्स में आयोजित पहले सत्र में सीपीआर तकनीक का लाइव डेमो देते हुए डॉ तातेड़ ने बताया कि सीपीआर एक इमरजेंसी लाइफ सेवर प्रक्रिया है। जिसे तब किया जाता है जब दिल धड़कना बंद कर देता है। हार्ट ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार कार्डियक अरेस्ट के बाद तत्काल सीपीआर देने से व्यक्ति के बचने की संभावना दोगुनी या तिगुनी हो सकती है। सीपीआर से हार्ट व ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन में सहायता मिलती है। उन्होंने विभिन्न पोस्टरों व डमी के माध्यम से सीपीआर का लाइव डेमो दिया तथा विशेषकर पानी में डूबने व भगदड़ मचने से अचेत हुए लोगों को सीपीआर देने के प्रभावी तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध होने तक सीपीआर दिया जा सकता है। इस अवसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को सीपीआर तकनीक के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रशिक्षण सत्रों की चरणबद्ध शुरुआत की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: