जोधपुर, मंगलवार को जोनल मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम सभागार में सीपीएफ विद्युत कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल दत्त जोशी कार्यकारी अध्यक्ष प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक द्वारा की गई। इस बैठक में पूर्ववर्ती आरएसईबी के पेंशन से वंचित कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु अब तक की गई कार्यवाही तथा आगामी गतिविधियों हेतु विस्तार से चर्चा की गई। समिति को राजस्थान स्तर पर सुद्रढ़ बनाने हेतु चर्चा की गई।

जोधपुर व अजमेर जोन के सीपीएफ कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने हेतु कमेटी का गठन किया गया। जोधपुर जोन में आरके ढ़डढा,एन आर आर्य, यूएस शर्मा तथा अजमेर जोन में सुरेंद्र सिंह शेखावत, निरंजन बंसल,जस्साराम छाबा, बीएस जांगिड़ को शामिल किया गया। अध्यक्ष रमेश चन्द्र मीणा व इकबाल हुसैन ने पेंशन प्रकरण से सम्बंधित सभी बिंदुआओं पर प्रकाश डाला। बैठक समाप्ति पर जोधपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी केपी वर्मा को राज्य के ऊर्जा सचिव के नाम दया याचिका दी गई। बैठक में करीब 100 से अधिक सदस्य उपस्तिथ थे।